E-shram card Registration 2021 में कैसे करें। दोस्तों आप सबों के लिए एक बहुत बड़ी गुड न्यूज़ है सरकार ने E-shram कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ किया है जिसके अंतर्गत आप किसी स्टेट से हो ऑनलाइन ही श्रम कार्ड को बनवा सकते हैं इस सिम कार्ड ए गवर्नमेंट के द्वारा नया कार्ड जारी किया जा रहा है जिसकी बदौलत आप कई सारी गवर्नमेंट स्कीम को हासिल कर पाएंगे।
What is E-sham card ?(E-shram card किया है?)
Unorganized सेक्टर में जितने भी लोग काम करते हैं यानी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले जितने भी लोग वे लोग इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं register.eahram.gov.in गवर्नमेंट एक नया perstional data base तैयार कर रही है जितने भी असंगठित क्षेत्र में कामगार है उन सभी का एक डाटा जिस तरीके से One nation one ration card के अंतर्गत एक राशन कार्ड पूरे देश में मान्य किया जाता है उसी तरीके से गवर्नमेंट ने नेशनल डाटाबेस तैयार कर रही है जिसमें सभी वर्कर का डिटेल मौजूद होगी गवर्नमेंट के मुताबिक 43.7 crore worker जो unorganized sector में काम करते हैं।
ई-श्रम पोर्टल 2021
- पोर्टल का नाम:- ई-श्रम पोर्टल
- किसके द्वारा लांच:- केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण एवं वन मंत्री द्वारा
- सरकार:- केंद्र सरकार
- कब लांच हुई:- अगस्त 2021
- लाभ:- भारत के असंगठित क्षेत्रों के ग्रामीणों को सुविधा, सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य स्कीमों से मदद
- लाभार्थी:- भारत के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक
- मंत्रालय:- श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
- हेल्प डेस्क:- 14434
- ऑफिसियल वेबसाइट:- eshram.gov.in
Read also:- Covid vaccine certificate WhatsApp से कैसे download करें
E-shram card कौन कौन से लोग बनवा सकते हैं?
- Salt workers.
- Workers in brick kilns and stone quarries.
- Workers in saw mills.
- Midwives.
- Barbers.
- Vegetable and fruit vendors.
- News paper vendors.
- Rickshaw pulleys.
- Auto drivers.
- Sericulture workers carpenters.
- Tannery workers.
- Common services centres.
- House Maids.
- Street vendors.
- MNGRGA workers.
- ASHA workers.
- MigraMigrant workers.
- Small and marginal farmers.
- Agricultural laborers.
- Share croppers.
- FisheFisherman.
- Those engaged in animal husbanding.
- Verdi Rolling.
- Labelling and packing.
- Building and construction workers.
- Leather workers.
- Weavers.
- Carpenter.
E-Shram card Registration करने के लिए Eligibility:-
- Age should be from 16-59years
- Should not be an income tax payee
- Should not be member of EPFO and ESIC
- Must be working in unorganized workers calegaries.
E-shram card Registration के लिए जरूरी Document:-
- Aadhar number for E-Kya
- TOP, Finger prints and Eye capture
- Bank Account
- Mobile number
- Certificate ( 8th, 10th , & 12th above )
- Income Certificate ( आय प्रमाण पत्र )
- Bussiness ( बयवसाय प्रमाण पत्र )
- Skill ( कैशल प्रमाण पत्र)
E-shram card बनवाने में कौन कौन सी Benefits मील सकतीं हैं।
गवर्नमेंट की तरफ से एक आपको आईडी कार्ड जारी किया जाता है जिस पर एक के यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर मौजूद होता है E-shram card जितने भी लोग रजिस्ट्रेशन कराएंगे जो भी बेनिफिट और जो भी सोशल सिक्योरिटी स्कीम गवर्नमेंट लेकर आएगी उन सभी का बेनिफिट उन्हीं लोगों को ट्रांसफर किया जाएगा जिन लोगों ने E-shram card में Register कराया होगा।
Read also:- esim fraud से कैसे बचें
यह जो डाटाबेस है गवर्नमेंट को लेबर के लिए जो भी पॉलिसीज बनानी है उसके लिए काफी हद तक मदद करने वाली है एंप्लॉयमेंट देने वाली कंपनियां और organization के साथ में साझा किया जाएगा जिसके वजह से और बहुत सारी एंप्लॉयमेंट जनरेट होगी।
Note:- E-shram card का रजिस्ट्रेशन कराने पर पीएम सुरक्षा बीमा योजना का भी बेनिफिट मिलने वाला है जिसके अंतर्गत आपको ₹200000 तक का आपको दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाएगा। लेकिन आपको साल के 12 Premiere भरना होता है लेकिन E-shram card Registration कराने पर 1 साल तक का जो भी premiere होगा गवर्नमेंट भरने वाली है उसके बाद आपको अपने खुद से ₹12 साल के प्रीमियर भरना होगा।
छात्र का ई श्रमिक कार्ड बनाने के लाभ:
- छात्रवृत्ति मिल सकती है।
- राशन मिल सकता है।
- केंद्र सरकार से अधिक सहायता मिलेगी।
- बिना ब्याज लोन मिल सकता है।
- पीएम आवास में मकान मिल सकता है।
- सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा।
- देश की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
E-shram card Registration process.
अगर आप खुद से Registration करना चाहते हैं तो आपको ही E-shram का official website पर register.eshram.gov.in पर आना है आपको आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर ओटीपी जाएगा अन्यथा नहीं लिंक है तो आप CSC सेंटर जाकर ओटीपी के लिए एक मोबाइल नंबर जो चालू है आपके फिंगरप्रिंट्स रजिस्टर कर देंगे।
Step:-1. E-shram card का ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है register.eshram.gov.in पर क्लिक करें।Read also:-Facebook आपका data कैसे दुसरे apps & website के साथ share करता
1 Comments
Plz share your WhatsApp group
ReplyDelete