Header Ads Widget

E-Shram card Registration 2021 में कैसे करें | E-shram card Registration online | Aktechnotips

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं, ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से ,E-shram card Registration online, E-shram, eshram.gov.in, Registration, login, 


E-Shram card Registration 2021 online Apply portal & CSC NDUW eshram card status

E-shram card Registration 2021 में कैसे करें। दोस्तों आप सबों के लिए एक बहुत बड़ी गुड न्यूज़ है सरकार ने E-shram कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ किया है जिसके अंतर्गत आप किसी स्टेट से हो ऑनलाइन ही श्रम कार्ड को बनवा सकते हैं इस सिम कार्ड ए गवर्नमेंट के द्वारा नया कार्ड जारी किया जा रहा है जिसकी बदौलत आप कई सारी गवर्नमेंट स्कीम को हासिल कर पाएंगे। 

What is E-sham card ?(E-shram card किया है?)

Unorganized सेक्टर में जितने भी लोग काम करते हैं यानी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले जितने भी लोग वे लोग इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं register.eahram.gov.in गवर्नमेंट एक नया perstional data base तैयार कर रही है जितने भी असंगठित क्षेत्र में कामगार है उन सभी का एक डाटा जिस तरीके से One nation one ration card के अंतर्गत एक राशन कार्ड पूरे देश में मान्य किया जाता है उसी तरीके से गवर्नमेंट ने नेशनल डाटाबेस तैयार कर रही है जिसमें सभी वर्कर का डिटेल मौजूद होगी गवर्नमेंट के मुताबिक 43.7 crore worker जो unorganized sector में काम करते हैं।

ई-श्रम पोर्टल 2021

  • पोर्टल का नाम:- ई-श्रम पोर्टल
  • किसके द्वारा लांच:- केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण एवं वन मंत्री द्वारा
  • सरकार:- केंद्र सरकार
  • कब लांच हुई:- अगस्त 2021
  • लाभ:- भारत के असंगठित क्षेत्रों के ग्रामीणों को सुविधा, सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य स्कीमों से मदद
  • लाभार्थी:- भारत के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक
  • मंत्रालय:- श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
  • हेल्प डेस्क:- 14434
  • ऑफिसियल वेबसाइट:- eshram.gov.in 

Read also:- Covid vaccine certificate WhatsApp से कैसे download करें

E-shram card कौन कौन से लोग बनवा सकते हैं? 

register.eshram.gov.in के website पर ऐसे वर्कर जो unorganized sector में काम करते हैं। उदाहरण: -
  • Salt workers.
  • Workers in brick kilns and stone quarries.
  • Workers in saw mills.
  • Midwives.
  • Barbers.
  • Vegetable and fruit vendors.
  • News paper vendors.
  • Rickshaw pulleys.
  • Auto drivers.
  • Sericulture workers carpenters. 
  • Tannery workers.
  • Common services centres.
  • House Maids.
  • Street vendors.
  • MNGRGA workers.
  • ASHA workers.
  • MigraMigrant workers.
  • Small and marginal farmers.
  • Agricultural laborers.
  • Share croppers.
  • FisheFisherman.
  • Those engaged in animal husbanding.
  • Verdi Rolling. 
  • Labelling and packing.
  • Building and construction workers.
  • Leather workers.
  • Weavers.
  • Carpenter. 
और भी बहुत Trade है जो इसके अंतर्गत register.eshram.gov.in पर करा सकते हैं।

E-Shram card Registration 2021 online Apply portal & CSC NDUW eshram card status


E-Shram card Registration करने के लिए Eligibility:-

  • Age should be from 16-59years
  • Should not be an income tax payee 
  • Should not be member of EPFO and ESIC
  • Must be working in unorganized workers calegaries.

E-shram card Registration के लिए जरूरी Document:-

  • Aadhar number for E-Kya
  • TOP,  Finger prints and Eye capture
  • Bank Account 
  • Mobile number 
और भी Document लगेगे लेकिन यह optional ( जरूरी नहीं )
  • Certificate  ( 8th,  10th , & 12th above )
  • Income Certificate  ( आय प्रमाण पत्र ) 
  • Bussiness  ( बयवसाय प्रमाण पत्र )
  • Skill ( कैशल प्रमाण पत्र) 

E-shram card बनवाने में कौन कौन सी Benefits मील सकतीं हैं।

गवर्नमेंट की तरफ से एक आपको आईडी कार्ड जारी किया जाता है जिस पर एक के यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर मौजूद होता है E-shram card जितने भी लोग रजिस्ट्रेशन कराएंगे जो भी बेनिफिट और जो भी सोशल सिक्योरिटी स्कीम गवर्नमेंट लेकर आएगी उन सभी का बेनिफिट उन्हीं लोगों को ट्रांसफर किया जाएगा जिन लोगों  ने E-shram card में Register कराया होगा।

Read also:- esim fraud से कैसे बचें

यह जो डाटाबेस है गवर्नमेंट को लेबर के लिए जो भी पॉलिसीज बनानी है उसके लिए काफी हद तक मदद करने वाली है एंप्लॉयमेंट देने वाली कंपनियां और organization के साथ में साझा किया जाएगा जिसके वजह से और बहुत सारी एंप्लॉयमेंट जनरेट होगी।

Note:- E-shram card का रजिस्ट्रेशन कराने पर पीएम सुरक्षा बीमा योजना का भी बेनिफिट मिलने वाला है जिसके अंतर्गत आपको ₹200000 तक का आपको दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाएगा। लेकिन आपको साल के 12 Premiere भरना होता है लेकिन E-shram card Registration कराने पर 1 साल तक का जो भी premiere होगा गवर्नमेंट भरने वाली है उसके बाद आपको अपने खुद से ₹12 साल के प्रीमियर भरना होगा।

छात्र का ई श्रमिक कार्ड बनाने के लाभ:

  1. छात्रवृत्ति मिल सकती है।
  2. राशन मिल सकता है।
  3. केंद्र सरकार से अधिक सहायता मिलेगी।
  4. बिना ब्याज लोन मिल सकता है।
  5. पीएम आवास में मकान मिल सकता है।
  6. सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा।
  7. देश की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

E-shram card Registration process. 

अगर आप खुद से Registration करना चाहते हैं तो आपको ही E-shram का official website पर register.eshram.gov.in पर आना है आपको आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर ओटीपी जाएगा अन्यथा नहीं लिंक है तो आप CSC सेंटर जाकर ओटीपी के लिए एक मोबाइल नंबर जो चालू है आपके फिंगरप्रिंट्स रजिस्टर कर देंगे।

Read also:-Facebook आपका data कैसे दुसरे apps & website के साथ share करता 

Step:-1. E-shram card का ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है register.eshram.gov.in पर क्लिक करें।

Step:-2. आपको दिखाई दे रहा होगा। self Regitation में आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर पंजीकृत है उसे वहां टाइप करें।
E-Shram card Registration 2021 online Apply portal & CSC NDUW eshram card status,  eSHRAM:HOME


Step:-3. जो आपको वहां के captcha दिखाई दे रहा है वहां captcha वाले बॉक्स में टाइप करें।

Step:-4. नीचे दिखाई दे रहा होगा, EPFO और ई ESIC का सदस्य है तो yes करें या नहीं है तो No करें और सेंड ओटीप पर क्लिक करें।
E-Shram card Registration 2021 online Apply portal & CSC NDUW eshram card status,  eSHRAM:HOME


Step:-5. आप के आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, Enter Otp कर सबमिट कर देना है।
 
Step:-6. अब यहां आपको आधार नंबर डालना है और जो टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर सबमिट करना है आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा नीचे इंटर कर वैलिडेट कर देना है।
E-Shram card Registration 2021 online Apply portal & CSC NDUW eshram card status,  eSHRAM:HOME


Step:-7. वैलिडेट करते हैं आपका आधार का पूरा Database Dissected कर लेगा नीचे एग्री पर क्लिक कर confirm and other details पर click करना है।

Step:-8. अब आप पर्सनल इंफॉर्मेशन के इंटरफ़ेस पर आ जाएंगे जहां Merrital status, father name,  social categary, Blood Group and Defferently Abled है तो यस या नो कर save and Continue पर क्लिक करना है।
E-Shram card Registration 2021 online Apply portal & CSC NDUW eshram card status,  eSHRAM:HOME


Step:-9. यहां आपको रेजिडेंशियल डिटेल्स जैसे कि House no, Locality, state, District, sub-district/Tahsil and pin code यह साड़ी फिल कर नीचे माइग्रेंट वर्कर्स यानी कि आप 25 साल से ज्यादा दिनों से काम कर रहे हैं तो यस या नो पर क्लिक करें , save and Continue करें। 

Step:-10. अब आप Education Qualification detaile देना है जैसे Education Qualification, monthly income tax fill कर दोनों soft copy upload करना है आप कर भी सकते हैं और नहीं भी यह ऑप्शनल है और save and Continue कर देना है।
E-Shram card Registration 2021 online Apply portal & CSC NDUW eshram card status,  eSHRAM:HOME


Step:-11. Occupation and skills वाले section आपकी शाम को करते हैं जितना एक्सपीरियंस है और कहां इस काम को सीखे हैं कितने दिन का एक्सपीरियंस है उसका सर्टिफिकेट अपलोड करना है और save and Continue पर क्लिक करना है।

Step:-12. Bank Account Details मैं आपको Account number, IFSC code और किस बैंक में खाता है सारी डिटेल बाहर कर save and Continue करें।

Step:-13. Preview/self Declaration काके जाता है जो पीछे अपने डिटेल दिए चेक कर डिक्लेरेशन टिक कर आपके मोबाइल पर ओटीपी जाएगा, ओटीपी डाल कर आई अंडरस्टैंड पर क्लिक करना है फिर आपको सबमिट करना होगा।

Step:-14. उसके बाद आपको finally E-shram card बनकर Diplay हो जाएगा, आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

E-Shram card Registration 2021 online Apply portal & CSC NDUW eshram card status,  eSHRAM:HOME
FAQ

Q1. ई-श्रम कार्ड कौन-कौन से लोग बना सकते हैं?
Ans- भारत के सभी श्रमिक लोग बना सकते हैं।

Q2. ई-श्रम कार्ड बनाने में पैसा कितना लगता है?
Ans- फ्री में बनता है,

Q3. ई-श्रम कार्ड में ग्रेवियंस ऐड कर सकते हैं?
Ans- हां

Q4. ई-श्रम कार्ड कितने अंको का है?

Post a Comment

1 Comments