Header Ads Widget

esim fraud से कैसे बचें | esim online phishing fraud | Aktechnotips

 झारखंड राज्य का राजधानी रांची से 250 किलोमीटर दूर एक गांव है जिसका नाम है जामताड़ा phishing यानी ऑनलाइन फ्रॉड का हब बन चुका है जामताड़ा के fraud मास्टरो ने ऑनलाइन फ्रॉड करने का नया जन्म दिया है इसका नाम है esim फ्रॉड जो कि आपका चुटकियों में आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता है।तो अब esim fraud से कैसे बचें

Read also:- Covid vaccine certificate WhatsApp से कैसे download करें

E-sim किया है? What is E-sim 

What is esim


वही सिम जो आपके फोन में लगता है सिम का फुल फॉर्म होता है subscriber identity moduel इनके अंदर आपके वह जानकारियां होती है टेलीकॉम ऑपरेटर को आपकी पहचान बताती है जिसके बाद ऑपरेटर आपको नेटवर्क इस्तेमाल करने की इजाजत देती है जिसके बाद आप सिम इस्तेमाल कर सकते हैं तभी आप कॉल और मैसेज कर पाते हैं तभी आप मोबाइल पर नेटवर्क चला पाते हैं।

 E-sim इसी का इलेक्ट्रॉनिक सिम है ऐसा सिम कार्ड जिसमें फिजिकल सिम कार्ड लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है बस एक चीज होती है जो टेलीकॉम नेटवर्क पर रजिस्टर कराई जाती है। 

E-sim का नेटवर्क तभी आप बदल सकते हैं जैसे आप आमतैर पर  अपने फोन से पुराना सिम कार्ड को निकालकर नया सिम कार्ड लगाते हैं वैसे ही सिम कार्ड को एक नेटवर्क से दूसरे दूसरे नेटवर्क पर रजिस्टर करवाया सकते हैं।

कैसे हो रहा है E-sim card fraud 

E-sim कार्ड एक्टिवेट करवाने के लिए अपने टेलीकॉम सेक्टर से  संपर्क करें। E-sim के लिए एक पेज डालनी पड़ती है या KYC पूरी करवानी पड़ती है, इसके बाद आपको एक QR कोड मिलता है जिसका scan करने पर सब्सक्रिप्शन डाटा मिल जाती है उसको स्मार्टफोन या इस स्मार्ट वॉच में सिस्टम में इनस्टॉल करना होता है।

यह जो फ्रॉड करने वाले होते हैं ना बस आपके नाम पर इस सिम कार्ड रजिस्टर करवा लेते हैं और आपके बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं वह क्या है ना कि सारे के सारे otp, s.m.s. मैसेज के जरिए ही आते हैं और आपके बैंक अकाउंट और बहुत सारे डिटेल्स चले जाते हैं।

जामतारा वाले आपके नाम पर E-sim card Register कैसे करवाते हैं ?

जानकारी के मुताबिक यह फ्रॉडर कुछ नंबर निकल पाते हैं बैंकिंग ऐप में लॉग इन करने के लिए ट्राई करते हैं अगर किसी नंबर से उस बैंक की एप्लीकेशन Google pay,  Phone pay में डालते हैं और ओटीपी मानती है तो समझ जाइऐ , उनका शिकार मिल गया फिर शुरू होता है, खेल कस्टमर केयर वाले बोल कर फोन करते हैं आपके सिम कार्ड को update करने या KYC करने के लिए डिटेल्स मांगते हैं। 

एक बार आपका भरोसा मिल जाने पर वह आपका ईमेल एड्रेस मानते हैं जो ईमेल एड्रेस जो आपके बैंक से रजिस्टर है आपसे असली वाले कस्टमर केयर के पास आपसे एक रिक्वेस्ट डलवा ते हैं कि जिस चिज कि आपसे मोबाइल नंबर के साथ आपकी खुद की इमेल एड्रेस कि ऐसा करने के लिए आपके ईमेल से ईमेल आईडी बदलने वाले text लिखकर ईमेल आईडी बदल देते हैं और आपको Official customer care को forword करने के लिए बोलते हैं और आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर आपका लिंक होगा।  और आपके कस्टमर केयर एक रिक्वेस्ट भेजते हैं आपके सिम को  E-sim में कन्वर्ट करने के लिए। 

E-sim card fraud से कैसे बचें ।

इसे सुनी हुई किसी scheme पर भरोसा ना करें करने से पहले सौ बार जरूर सोचें। अगर आपको सिम reletated कुछ काम हो तो आप खुद से customer care को call कीजिए। या Telecome store के  रिटेलर के पास जाइये वहां काम करवाइए अपने ऑखो के सामने।

आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी अच्छा लगा होगा ।

अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

मेरे channel को subscribe जरूर करें जिसका नाम है #Aktechnotips 






Post a Comment

0 Comments