दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की मुखिया का कितना वेतन होता है और जो लोग भी आपके ग्राम पंचायत निर्वाचन होकर जाने जीतकर आते हैं तो लोग कितनी सैलरी मिलती है जैसे कि जी सरपंच, वार्ड, पंच, जिला परिषद, उपाध्यक्ष और प्रमुख, मुखिया यह सारे इन लोगों को कितनी सैलरी मिल दिन कितनी वेतन मिलती है सारी डिटेल्स आपको इस पोस्ट में बता जगह आप इस पोस्ट को पूरा शुरू से लेकर अंत तक पढ़े आपको सारी चीजें क्लियर हो जाएगी कि उन लोगों को कितनी वेतन दी जाती है इसको पूरा पढ़ें
मुखिया को वेतन कौन देता है।
दोस्तो आप जानना चाहते हैं कि मुखिया का कितना वेतन होता है और इन लोगों का वेतन कौन देता है और लोग किस तरह से वेतन मिलती है और इनके कितनी वेतन मिलती है सारी आपको मैं क्लियर करूंगा तो दोस्त मैं बता दूं कि इन लोगों के वेतन जो भी राज( State ) में होंगे जैसे बिहार में होंगे तो उनको बिहार सरकार देगी एमपी में उन्नति एमपी देगी एमपी सरकार देगी और यूपी में होंगे तो यूपी सरकार देगी लोगे सैलरी जो स्टेट में होंगे उस स्टेट की सरकार निर्धारित करती है और उनकी अकाउंट में सैलरी देती है मुखिया का कितना वेतन होता है मैं आपको बता दूंगी सैलेरी लिस्ट आपको नीचे मिल जाएगा आप वहां से पढ़ सकते हैं लोग सैलरी होती है जो कि इन लोगों की जाती है कि यह लोग भी पंचायत में काम ढंग से कर सके और किसी प्रकार की बाधा ना आए।
यह भी पढ़ें:- आयुष्मान गोल्डन कार्ड और डिजिटल हेल्थ कार्ड में अंतर क्या है।
अपने मन से और शांति पूर्वक और अच्छा से अपनी पंचायत का विकास के लिए काम करें और जो भी उनको फंडिंग भी आती है उनको काम के लिए पैसे भी मिलती सरकार देती है कि जैसे कि रोड बनाने की हो गए कल बनाने की हो गई नाला बनाने की होगा इसी तरह से ग्राम पंचायत राज्य विकास के लिए सरकारी पैसे देती रहती है मुखिया का कितना वेतन होता है और उनको वेतन भी उनको देती है और उन लोगों की एक और इनकम एक्स्ट्रा हो जाती है कि अगर किसी प्रकार के उनके पंचायत में काम आया उनको उनमें से काम की जो भी पैसा बच जाती है उन लोग अपना रख लेते हैं और का हिसाब दे देते हैं कि मैंने इतना खर्च किया इस प्रकार से उनको अच्छा खासा पैसा भी मिल जाती है।
मुखिया का वेतन कितना होता है। ( How much salaries your chief bihar mukhiya )
बता दे कि मंत्री, संसद और विधायक इन लोगों को भारी होगा में सरकार वेतन देती है लेकिन आपको जानना चाहिए कि पंचायत के मुखिया का कितना वेतन होता है और उन लोगों के अकाउंट में कितना मिलता है सरकार उन लोगों को इसलिए वेतन देती है कि जो भी ग्राम पंचायत में कार्य सुचारू ढंग से कर सके।
यह भी पढ़ें:- आधार कार्ड में अपना पता कैसे सुधारें
बिहार में तीन स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था है। कुछ प्रमुख पद निर्वाचित किया जाता है।
- जिला परिषद
- मुखिया
- सरपंच
- बीटीसी
- पंचायत समिति सदस्य
- वार्ड सदस्य
- पंच पद
- ग्राम पंचायत
- पंचायत समिति
- जिला परिषद
- जिला परिषद अध्यक्ष को ₹12000 प्रति माह
- जिला परिषद उपाध्यक्ष को ₹10000 प्रति माह
- पंचायत समिति प्रमुख को ₹10000 प्रति माह
- पंचायत समिति उप प्रमुख को ₹5000 प्रति माह
- मुखिया को रुपैया 2500 प्रति माह
- उप मुखिया को रुपैया 1200 प्रति माह
- सरपंच को ₹2500 प्रतिमाह
- उपसरपंच को रुपए 1200 प्रति माह
- जिला परिषद सदस्य को ₹2500 प्रति माह
- पंचायत समिति सदस्य को ₹1000 प्रति माह
- वार्ड सदस्य को ₹500 प्रति माह
- पंच को ₹500 प्रति माह
- न्याय मित्र को ₹7000 प्रति माह
- ग्राम पंचायत सचिव को ₹6000 प्रति माह
0 Comments