Traffic challan online कैसे जमा करें | How to Pay Traffic Challan Online With Mobile | ट्रैफिक चालान कैसे जमा करें। |ई चालान का स्टेटस कैसे चेक करें। |पेटीएम से चालान कैसे भरें। | ई चालान एप से ट्रैफिक चालान कैसे जामा करें। | How to check traffic challan status online
How to Pay Traffic Challan Online With Mobile 2022: दोस्तो 1 सितंबर 2019 से हमारे देश की सरकार ने न्यू मोटर व्हीकल एक्ट को लागू कर दिया है। इस एक्ट के लागू होने के बाद अब नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है। सरकार ने अब सड़कों पर भी कैमरा लगवा दिया है, अब जो कोई भी ट्रैफिक नियमों को अंदेखा करने या उसे तोड़ने की कोशिस करेगा तो वहा लगे हुए कैमरे उस व्यक्ति और उसके वाहन को कैमरे में कैप्चर कर लेंगे और तत्काल एक आटोमेटेड e-challan जनरेट हो जायेगा और मैसेज के द्वारा इसके मोबाइल फोन पर भेज दिया जायेगा।
दोस्तो अगर किसी कारण बस आपका भी Traffic Challan कट गया है और आपको How to Pay Traffic Challan Online With Mobile के बारे में जानकारी नही है तो घबराने की जरुरत नही है। हमने यह आर्टिकल इसलिए लिखा है कि आपको Traffic Challan को जमा करने में कोई समस्या ना हो।
Traffic E-challan क्या है।
अगर आप कहीं जा रहे हैं बाइक या कार से किसी वजह से आप हेलमेट नहीं पहुंच पाते हैं या आप झुकता नहीं पहुंच पाते हैं अगर आप कार से कहीं जा रहे हैं तो आप सीट बेल्ट नहीं लगा रहे हैं या आपके पास जा भी लाइसेंस नहीं है इस वजह से आप को पुलिस पकड़ लेती है और फाइन लगा देती है उस समय आपके पास पैसा नहीं होता कुछ देने के लिए तो पुलिस आपको ऑनलाइन चालान काट देती है उसे आपको ऑनलाइन पैसा को जमा करना होता है इसके लिए सरकार ने ऑफिशल वेबसाइट भी बना रखा है सेंट्रल गवर्नमेंट और स्टेट गवर्नमेंट दोनों ने अपनी इस सुविधा को रख रखा है।
यह भी पढ़ें
फ्री में पैन कार्ड किस तरह से बनाएं।
दोस्तों e-challan के काफी रूल हैं जो आपको अलग-अलग गलतियां करने पर अलग-अलग फाइन देने पड़ते हैं दोस्तों इस से आप बचे किसी वजह से आपका ट्रैफिक पुलिस ने चालान बना दिया है तो आप इसे मोबाइल से ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे जमा करें सकते हैं इसके बारे में सभी जानकारी अभी मैं इसमें देने वाला हूं।
ऑनलाइन ट्रैफिक चालान कैसे चेक करें [ How to check traffic challan status online ]
- सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफिशियल वेबसाइट
- स्टेट गवर्नमेंट ऑफिशल वेबसाइट
- आरटीओ एप्लीकेशन की मदद से
मोबाइल से ट्रैफिक चालान कैसे जमा करें [ how to pay traffic challan online with mobile ]
- ट्रैफिक चालान को भुगतान करने के लिए आपको https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- Challan Number , Vehicle number And DL number इनमें से कोई एक नंबर को डालना है और कैप्चा कोड डालकर सी डिटेल पर क्लिक करना है।
- फिर आपसे वेहीकल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगा जाएगा।
- फिर आपके रजिस्ट्रड मोबाइल पर ओटीपी जाएगा।
- ओटीपी डाल कर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको पेमेंट मोड री डायरेक्ट कर दिया जाएगा।
- यूपीआई एप एटीएम कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।
- पेमेंट का और आपको रिसिविंग में मिलता है उसको आपको सावधानी से रखना होता है।
0 Comments