Header Ads Widget

मोबाइल से ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे जमा करें | How to Pay Traffic Challan online with Mobile 2022

Traffic challan online कैसे जमा करें | How to Pay Traffic Challan Online With Mobile | ट्रैफिक चालान कैसे जमा करें। |ई चालान का स्टेटस कैसे चेक करें। |पेटीएम से चालान कैसे भरें। | ई चालान एप से ट्रैफिक चालान कैसे जामा करें। | How to check traffic challan status online

How to Pay Traffic Challan Online With Mobile 2022: दोस्तो 1 सितंबर 2019 से हमारे देश की सरकार ने न्यू मोटर व्हीकल एक्ट को लागू कर दिया है। इस एक्ट के लागू होने के बाद अब नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है। सरकार ने अब सड़कों पर भी कैमरा लगवा दिया है, अब जो कोई भी ट्रैफिक नियमों को अंदेखा करने या उसे तोड़ने की कोशिस करेगा तो वहा लगे हुए कैमरे उस व्यक्ति और उसके वाहन को कैमरे में कैप्चर कर लेंगे और तत्काल एक आटोमेटेड e-challan जनरेट हो जायेगा और मैसेज के द्वारा इसके मोबाइल फोन पर भेज दिया जायेगा।

दोस्तो अगर किसी कारण बस आपका भी Traffic Challan कट गया है और आपको How to Pay Traffic Challan Online With Mobile के बारे में जानकारी नही है तो घबराने की जरुरत नही है। हमने यह आर्टिकल इसलिए लिखा है कि आपको Traffic Challan को जमा करने में कोई समस्या ना हो।

How to Pay Traffic Challan Online With Mobile

Traffic E-challan क्या है।

अगर आप कहीं जा रहे हैं बाइक या कार से किसी वजह से आप हेलमेट नहीं पहुंच पाते हैं या आप झुकता नहीं पहुंच पाते हैं अगर आप कार से कहीं जा रहे हैं तो आप सीट बेल्ट नहीं लगा रहे हैं या आपके पास जा भी लाइसेंस नहीं है इस वजह से आप को पुलिस पकड़ लेती है और फाइन लगा देती है उस समय आपके पास पैसा नहीं होता कुछ देने के लिए तो पुलिस आपको ऑनलाइन चालान काट देती है उसे आपको ऑनलाइन पैसा को जमा करना होता है इसके लिए सरकार ने ऑफिशल वेबसाइट भी बना रखा है सेंट्रल गवर्नमेंट और स्टेट गवर्नमेंट दोनों ने अपनी इस सुविधा को रख रखा है।

यह भी पढ़ें

             फ्री में पैन कार्ड किस तरह से बनाएं।

दोस्तों e-challan के काफी रूल हैं जो आपको अलग-अलग गलतियां करने पर अलग-अलग फाइन देने पड़ते हैं दोस्तों इस से आप बचे किसी वजह से आपका ट्रैफिक पुलिस ने चालान बना दिया है तो आप इसे मोबाइल से ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे जमा करें सकते हैं इसके बारे में सभी जानकारी अभी मैं इसमें देने वाला हूं।

ऑनलाइन ट्रैफिक चालान कैसे चेक करें [ How to check traffic challan status online ] 

ट्रैफिक चालान को आप 3 तरीकों से चेक कर सकते हो।
  1. सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफिशियल वेबसाइट
  2. स्टेट गवर्नमेंट ऑफिशल वेबसाइट
  3. आरटीओ एप्लीकेशन की मदद से
1. सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफिशियल वेबसाइट
https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर आना है आपके पास तीन चीजों में से कोई एक होना चाहिए Challan Number , Vehicle number And DL number तब आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
2. स्टेट गवर्नमेंट ऑफिशल वेबसाइट :
Challan Number , Vehicle number And DL number तब आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
3. आरटीओ एप्लीकेशन की मदद से :
इस एप्लीकेशन को अब गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और आरटीओ एप्लीकेशन से चेक करने के लिए सिर्फ आपको गाड़ी का नंबर चाहिए।

मोबाइल से ट्रैफिक चालान कैसे जमा करें [ how to pay traffic challan online with mobile ]

ट्रैफिक चालान का मोबाइल से भरना का बीज आसान तरीका है चालान को भरने के लिए आपके पास मोबाइल फोन होना चाहिए और आपके पास Challan Number , Vehicle number And DL number इन तीनों में से कोई भी जानकारी आपके पास मौजूद होनी चाहिए तभी आप अपने चालान को भुगतान कर सकते हैं।
  • ट्रैफिक चालान को भुगतान करने के लिए आपको https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • Challan Number , Vehicle number And DL number इनमें से कोई एक नंबर को डालना है और कैप्चा कोड डालकर सी डिटेल पर क्लिक करना है।
  • फिर आपसे वेहीकल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगा जाएगा।
  • फिर आपके रजिस्ट्रड मोबाइल पर ओटीपी जाएगा।
  • ओटीपी डाल कर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको पेमेंट मोड री डायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • यूपीआई एप एटीएम कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।
  • पेमेंट का और आपको रिसिविंग में मिलता है उसको आपको सावधानी से रखना होता है।

ट्रेफिक ई चालान से कैसे बचे [ How to Save Traffic echallan ]

दोस्तों ट्रैफिक के यातायात जो भी रूल होते हैं उनको आप को फॉलो करना होग, इसके साथ आप बाइक चलाते हुए फोन से बात नहीं कर सकते हैं अगर आप कार चला रहे हैं तो कार में आपको सीट पर एक पहनना अनिवार्य है काले भी आप फोन से बात नहीं कर सकते हैं और कान में हेडफोन लगाकर आप बाइक नहीं चला सकते हैं इन सारी नियमों को फॉलो करते हैं तो आपको ही चला नहीं काटा जा सकता है और इचालान से आप बहुत ही आसानी से बच सकते हैं।

गाड़ी नंबर से मालिक का पता कैसे करें [ how to get owner detail from vehicle number ]

दोस्तों गाड़ी नंबर से मालिक का पता करना दोस्तों को बहुत ही आसान है इसके लिए आप सेंट्रल को उनके वेबसाइट से या आप पार्टियों के एप्लीकेशन से आप चेक कर सकते हैं बहुत ही आसान तरीका से सिर्फ आपको उस गाड़ी का नंबर मालूम होना चाहिए इसे आप उस गाड़ी का नंबर डालेंगे आपके सामने उस गाड़ी के ओनर का डिटेल आपके सामने आ जाएगा। अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को आप देख सकते हैं। 👇👇


गाड़ी नंबर से कैसे चेक करें गाड़ी को लोन है या नहीं [ how to get loan detail from vehicle number ]

दोस्तों गाड़ी नंबर से आप जान सकते हैं कि आप जो गाड़ी सेकंड हैंड या ले रहे हैं तो उस पर लोन है या नहीं जो भी आप लोन पर गाड़ी लेते हैं उनको लोगों के लिए किसत रह जाती है उसको आप गाड़ी नंबर से चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है जिसका नाम आरटीओ है अधिक जानकारी के लिए आप नीचे वाले वीडियो को देख सकते हैं।👇👇

FAQ'S

1. ट्रैफिक चालान कैसे जमा करें ?
उत्तर- मोबाइल फोन से आप जाके https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan यहां से ऑनलाइन अपने चालान नंबर से जमा कर सकते हैं।

2. मोबाइल से ट्रैफिक चालान कैसे जमा करें? 
उत्तर- दोस्त अगर आप मोबाइल फोन से ट्रैफिक चालान जमा करना चाहते हैं तो आरटीओ ऐप से भी आप चेक करके जमा कर सकते हैं और https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan आप इस वेबसाइट से भी आप मोबाइल फोन से जमा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Post a Comment

0 Comments