Header Ads Widget

Free me pan card kaise banaye | फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं

पैन कार्ड कैसे बनाएं।|पैन कार्ड फ्री में कैसे बनाएं। | फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं।| फ्री में पैन कार्ड बनाने के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें।| E-filing website |Free me pan card kaise banaye

दोस्तों मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर आप लोगों के लिए मैं रोज सरकारी योजनाओं और टेक्निकल चीजों के बारे में जानकारी रोज पोस्ट करता हूं तो इसे आप सब्सक्राइब जरूर कर ले।

दोस्तों आप लोग 2 मिनट में Free में PAN CARD बनाना चाहते हो तो NSDL की Service से अब Income tax department के e-filing portal पर Live कर दी गई है जहां पर आप Free में PAN CARD Instantly बना सकते हैं।

Free me pan card kaise banaye | फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं

PAN card दोस्तों एक भारत सरकार द्वारा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अंडर में देख रेख ने बनाया जाता है जो आपको या पैन कार्ड भारत की एक नागरिक का पूर्व बताती है जिससे तहत आप किसी प्रकार सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। 

Read Also 

            ई श्रम कार्ड में सुधार कैसे करें।

PAN card किया है।

PAN Card एक यूनिक पहचान पत्र है पैन कार्ड का पूरा नाम Permanent Account number होता है इसे आप किसी भी तरह का Financial Transaction बहुत जरूरी माना जाता है पैन कार्ड में 10 डिजिट का अल्फान्यूमैरिक नंबर होता है जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मिलता है पैन कार्ड इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत भारत में लैमिनेटेड कार्ड के रूप में बनता है जिसे Income tax department center board for direct Taxes ( CBDT ) की देखरेख में जारी करता है।
PAN Card आपके डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साइज का होता है और आपके डिटेल जैसे कि आपका नाम, पिता का नाम , जन्म तिथि आपका सिग्नेचर और आपका परमानेंट अकाउंट नंबर और फोटो के साथ पैन कार्ड छप कर आते हैं। PAN Card अपनी आमदनी से इनकम टैक्स का भुगतान देने के लिए बहुत जरूरी होता है।
PAN card ने जो नंबर मौजूद रहते हैं उस सभी प्रकार के प्रमुख फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन के लिए जरूरी होता है जैसे बैंक में खाता खोलने के लिए टैक्सेबल सैलरी पाने के लिए धन संपत्ति और गहने खरीदने में अथवा बेचने के लिए इन सभी चीजों में पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है इसलिए इस कार्ड में अकाउंट होल्डर की सभी डिटेल में मौजूद रहती है।
ऐ भी पढ़ें

PAN card कियो जरूरी है ?

  • PAN Card में Photo नाम और सिग्नेचर होता है इसलिए इसे पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • आजकल सभी बैंकों में भी खाता खोलने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता है।
  • पैन कार्ड आई कार्ड में हर प्रकार की गड़बड़ियों यादव से बचता है।
  • यह सिर्फ टैक्स भरने के लिए ही नहीं बल्कि किसी भी ज्यादा मूल की ट्रांजैक्शन के लिए जरूरी होता है।
  • अगर आप कहीं जॉब करते हो तो पैन कार्ड की सबसे ज्यादा जरूरत होती है जिसने उन्हें भुगतान करने में आसानी होता है।
  • इसका प्रमुख उपयोग टैक्स भरने के लिए होता है बिना पैन कार्ड की आपको टैक्स से ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है।

PAN Card बनवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत होती है।

  1. दो पासपोर्ट साइज फोटो
  2. जन्म प्रमाण पत्र
  3. पहचान पत्र
  4. ऐड्रेस प्रूफ
ध्यान रहे रहेगी सारे जुड़े दस्तावेज a4 साइज पेज में होने चाहिए इन सभी को फोटो के साथ Self Attested करना जरूरी होता है मतलब खुद का सिग्नेचर करना होता है।

Free में PAN Card कैसे बनाएं।

फ्री में पैन कार्ड के बनाने के लिए आपको इनकम टैक्स e-filing की वेबसाइट Income-tax.gov.in सर्च करके या आप हमारे इस लिंक पर क्लिक करके आप वहां जा सकते हैं जहां आपको बहुत सारे फंक्शन दिखाई देते हैं।
  1. Left side मे Quick Link वाले सेक्शन में आपको वहां इंस्टेंट e-pan कार्ड पर क्लिक करना है।
  2. अब एप्लीकेशन पेज आ जाएगा।
  3. नीचे आपको गेट ए न्यू पैन कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. अब नया पेज में आपको अपने 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर इंटर कर देना है।
  5. फिर आपको आई कंफर्म कर देना है।
  6. नीचे कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  7. अब आपको ओटीपी वैलिडेशन का पे जाता है नीचे आई हैव रीड वाले ऑप्शन में टिकट कंटिन्यू कर देना है।
  8. आप आपके आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक ओटीपी जाएगा।
  9. ओटीपी वाले बॉक्स में ओटीपी डाल कर आई एग्री वाले बॉक्स में एक करके कंटिन्यू कर देना है।
  10. इतना करते ही आप के आधार कार्ड से सभी डाटा फ्रेश होकर आ जाएगा।
  11. आपका जो भी आधार कार्ड में टाटा है जैसे नाम , पता और जन्मतिथि अच्छे से देख कर आई एग्री पर क्लिक कर कंटिन्यू कर देना है।
  12. अब आपके सामने ईमेल वैलिडेटिंग आएगा जो भी ईमेल आईडी आपके आधार कार्ड से लिंक होगा उसे फेस करेगा फिर कंटिन्यू कर देना है।
  13. अब आपका पैन कार्ड अप्लाई करने का जो भी कंपलीट प्रोसेस है हो चुका है।
Note:- PAN Card का रेफरेंस नंबर आ जाएगा इसे स्क्रीनशॉट या कॉपी कर ले वह कॉपी पैन कार्ड बन गया है।

Free E-PAN Card कैसे Download करें।

  • E-PAN Card डाउनलोड करने के लिए होम पेज पर ही आ जाना है।
  • आपको वही e-pan कार्ड पर क्लिक करना है।
  • नीचे चेक के स्टेटस डाउनलोड Option का उस पर क्लिक कर देना है।
  • e-pan कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको आधार कार्ड नंबर को डालना है और कंटिन्यू कर देना है।
  • आपके फोन पर एक हो OTP जाएगा।
  • OTP डालकर कंटिन्यू कर देना है।
Note:-  अगर आप e-pan कार्ड बनाते हैं डाउनलोड करते हैं तो वहां पेंटिंग पैन कार्ड बताएगा पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे सो रहा होगा 1 घंटे के बाद जब लेट कर दिया जाएगा 1 घंटे के बाद ऊपर बताई गई स्टेप को फॉलो कर ही पैन कार्ड को आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Disclaimer:- Income tax की e- filling website  से बनाई गई e-pan कार्ड यह एक फिजिकल पैन कार्ड जो आप कहीं भी इसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

आज आपने इस ब्लॉग आर्टिकल में जाना है कि पैन कार्ड क्या है पैन कार्ड के फायदे क्या हैं , पैन कार्ड को क्यों बनाना चाहिए , पैन कार्ड बनाने का दस्तावेज और पैन कार्ड कैसे बनाएं आशा करता हूं यह जानकारी आपको काफी पसंद आया होगा और आपके डेली लाइफ में बहुत फायदेमंद होने वाला है तो आप इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें आपको इस पर सरकारी योजनाएं और टेक्निकल से रिलेटेड आपको जानकारी हमेशा मिलते रहेगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपको यह आर्टिकल कैसा लगा।

ये भी पढ़ें

Post a Comment

0 Comments