Header Ads Widget

Atal penstion yojana (APY) , apply online , Eligibility , Benifits

अटल पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई यह स्कीम है जिसके द्वारा 60 वर्ष से अधिक लोगों को 1000 से लेकर ₹5000 तक का टेंशन दिया जाता है तो आज इसके बारे में ही आप लोगों को सारी जानकारी देने वाला हूं इसका क्या बेनिफिट है आपको मिलने वाला है और कौन-कौन लोग अप्लाई कर सकते हैं।

अटल पेंशन योजना के लिए अब आप ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं अटल पेंशन योजना की खास बात यह है कि इसमें जो पेंशन का अमाउंट है वह खुद ही आप जोड़ सकते हैं और जो भी पेंशन अमाउंट को आप जानते हैं कि इस पूरी होने पर वही पेंशन अमाउंट आपको मिलना स्टार्ट हो जाता है इसके अलावा और भी योजना के बारे में सोचना क्या है और कैसे अप्लाई करते हैं।

Atal penstion yojana (APY) , apply online , Eligibility , Benifits

अटल पेंशन योजना योजना क्या है?

अटल पेंशन योजना भारत के लोगों के लिए एक महत्त्वपूर्ण योजना है | इस योजना में आवेदन करने वाले लोगों की उम्र 60 साल होने पर उन्हें 1000 से 5000 रूपये तक प्रति माह पेंशन के रूप में आवेदक को दिए जाएँगे | इस योजना के लिए भारत के गरीब नागरिकों और श्रमिकों को शामिल किया गया है| आवेदको को पेंशन उनके द्वारा जमा की गयी राशी के अनुसार दी जाएगी |

हम यह बोल सकते हैं कि यह प्राइवेट जॉब करने वालों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है|जैसे सरकारी कर्मचारियों को पेंशन लग जाती है |वैसे ही अब प्राइवेट कर्मचारी जो कि सारी जिंदगी मेहनत करता है |वह भी अब अच्छे से गुजर बसर कर सकेगा |और बुढ़ापे में किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा|

NOTE:

[अटल पेंशन योजना मैं Rs 210 जमा कराने पर जीवनभर मिलेंगे Rs 5000]

दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि अटल पेंशन योजना क्या है? आइए दोस्तों हम आपको बताते हैं अटल पेंशन योजना से क्या लाभ होंगे?

अटल पेंशन योजना के लाभ

  • अटल पेंशन योजना बूढ़े होते भारतीयों के लिए सुरक्षा लाई है|
  • अटल पेंशन योजना में ना केवल आप कम राशि जमा करवाकर हर माह ज्यादा पेंशन के हकदार हो सकते हैं|
  • असामयिक मृत्यु की दशा में अपने परिवार को भी इसका फायदा दिलवा सकते हैं । 
  • इस पेंशन योजना के धारक की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की भी मृत्यु होने की स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलती रहेगी। 
  •  जीवनभर पेंशन पाने के लिए आपको आजीवन इस खाते में पैसे जमा नहीं करवाने होते हैं। 
  • पीएफ खाते की ही तरह सरकार इस पेंशन योजना में अपनी ओर से भी अंशदान देगी।

अटल पेंशन योजना जामा पर कितनी मिलेगी पेंशन?

आइए दोस्तों अब हम आपको बताते हैं क्या आप कितना पैसा जमा करवाओगे और आप को पेंशन मिलेगी|

  • 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी व्यक्ति इस योजना में शामिल हो सकता है।
  • सरकार ने आयु और जितनी पेंशन आप हर माह लेना चाहते हैं|
  • उसी के अनुसार हर म ाह पैसा जमा कराने के लिए स्पष्ट नीति बनाई है।|
  •  आप हर माह 1000 रूपए की पेंशन चाहते हैं और आपकी आयु 18 वर्ष है, तो आपको 42 साल तक हर माह 42 रूपए जमा करवाने होंगे।
  • वहीं 40 साल की उम्र वालों को 291 रूपए 20 साल तक हर माह जमा करवाने होंगे।
  • 1000 रूपए पेंशन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की अगर मृत्यु हो जाती है|तो उसके नामांकित उत्तराधिकारी को 1.7 लाख रू पए दिया जाएगा।
  • इसी तरह 2000, 3000, 4000 या अधिकमत 5000 रूपए प्रति माह पेंशन चाहने वालों के लिए उम्र के हिसाब से प्रतिमाह का प्रीमियम देना होगा।
  • अगर आप फिलहाल 30 साल के हैं और चाहते हैं कि आपको हर माह 5000 रूपए की पेंशन मिले, तो आपको 30 साल तक प्रतिमाह 577 रूपए जमा करवाने होंगे।
  • ऎसे लोगों की अगर मृत्यु हो जाती है, तो उनके नामांकित उत्तराधिकारी को 8.5 लाख रूपए देय होंगे।

कब तक जमा करवाना है पेंशन का प्रीमियम?

  • अटल पेंशन योजना 18 से 40 साल की उम्र के लोगों के लिए है।
  • आपकी उम्र इस दायरे में कुछ भी हो, आपको अधिकतम 60 साल की उम्र तक पेंशन प्रीमियम हर माह जमा करवाने होंगे।
  • इसके बाद जिस पें शन राशि के लिए आपने अपने खाते में पैसे जमा करवाएं हैं, आपको प्रतिमाह मिलने लगेंगे।

कितना पैसा देगी सरकार आपके खाते में?

  • अटल पेंशन योजना में आपके साथ ही सरकार भी आर्थिक योगदान करेगी।
  • सरकार ने घोषणा की है कि अगर आप 31 दिसम्बर 2015 तक अटल पेंशन योजना में खाता खुलवाते हैं|
  • तो पांच साल तक 2021 -20 तक सरकार आपकी जमा राशि का 50 प्रतिशत या अधिकतम 1000 रूपए प्रति वर्ष (दोनों में से जो कम होगा) योगदान करेगी।
  •  ये योगदान उसी खाताधारक को मिलेगा जो आयकर अदा नहीं करता है।

कौन नहीं खुलवा सकता इस योजना में खाता?

  •  सरकार की घोषणा के मुताबिक ऎसे लोगे जो आयकर के दायरे में आते हैं, सरकारी कर्मचारी हैं|
  • या फिर पहले से ही ईपीएफ, ईपीएस जैसी योजनाओं में शामिल हैं वे अटल पेंशन योजना का हिस्सा नहीं बन सकते हैं।

अटल पेंशन योजना के नियम

  • छह महीने तक जमा नहीं किया तो खाताधारी का खाता सील कर लिया जाएगा।
  • 12 महीने तक जमा नहीं किया, तो खाताधारी का खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
  • 24 महीने तक जमा नहीं किया तो खाताधारी के खाते को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

अटल पेंशन योजना चार्ट

अटल पेंशन योजना चार्ट में बताया गया है|आपको किस किस उम्र में कितना पैसा जमा करवाने पर कितनी पेंशन प्राप्त होगी?

अटल पेंशन योजना के फायदे :

हम बात कर लेते हैं अटल पेंशन योजना में मिलने वाले वह मेजरमेंट जिसकी वजह से यह जो पेंशन योजना है अन्य पेंशन योजनाओं से बिल्कुल ही अलग है तो हम बात करें।

▪ यहां पर पहले बेनिफिट की तो यहां पर अटल पेंशन योजना में आपको गारंटीड पेंशन दी जाती है जिसमें कि आप ₹1000 से लेकर ₹5000 के बीच में कोई भी पेंशन अमाउंट हो सकते हैं और जब तक जीवित रहते हैं। 

▪ और जो अमाउंट चूना होगा अमाउंट आपको तो लाइफ टाइम के लिए भेजता ही रहता है उसी के साथ में आप की डेथ होने के बाद में यह जो पेंशन का अमाउंट है सेम पेंशन रुकी जो पत्नी है जब पत्नी ने ले रखा है तो उसके पति को पेंशन अमाउंट उसको भी मिलता रहता है जब तक वह जीवित रहता है

▪ तीसरा बेनिफिट की थी जो भी पॉलिसी धारक है उसके बाद उसकी पत्नी की डेथ हो जाती है तो यहां पर जो भी होगा जिसको भी नॉमिनी रखा गया होगा उसको ₹170000 से लेकर ₹850000 के बीच में कोई अमाउंट उसके नॉमिनी को दिया जाएगा।

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत जो भी अमाउंट होगा खुद से ही चून सकते हैं जिसमें कि आप ₹1000 महीने की पेंशन 2000 ,3000 , 4000 और ₹5000 महीने की पेंशन किस क अंतर्गत चूज कर सकते हैं 60 वर्ष पूरी होने के बाद दें।

▪ आपकी यह जो पहचान है आपके बैंक अकाउंट में हर महीने आना स्टार्ट हो जाती है इसका लाभ लेने के लिए आप भी अपनी तरफ से कुछ करेक्शन करने की जरूरत होती है कुछ पैसा गवर्नमेंट भी इसमें 1000rs डालती है।

Note:- अटल पेंशन योजना के लाभ लेने के लिए आपको निम्न प्रकार के योजनाओं से किसी भी प्रकार का लाभ नहीं लिया होगा तो आप ले सकते हैं।

1. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 

2. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 

3. अटल पेंशन योजना 

इन तीनों चीजों में आप किसी एक चीज काही लाभ आप ले सकते हैं।

Atal penstion yojana Eligibility :

1. भारत का नागरिक होना चाहिए 
2. उस व्यक्ति का उम्र 18 से 40 होना चाहिए
3. बैंक खाता होना चाहिए
4. आधार कार्ड होना चाहिए

कौन-कौन लोग अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अप्लाई कर सकते हैं कोई भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला व्यक्ति अप्लाई कर सकता है असंगठित से मतलब यहां पर यह है कि कोई भी व्यक्ति जो गवर्नमेंट सर्वेंट नहीं है या फिर किसी भी ऐसी प्राइवेट कंपनी में नहीं काम करता है जहां पर उसे कोई पेंशन दी जा रही है असंगठित क्षेत्र में कौन-कौन लोग आते हैं तो कुछ मैं एग्जांपल यहां पर बता देता हूं जैसे कि
  • Salt workers.
  • Workers in brick kilns and stone quarries.
  • Workers in saw mills.
  • Midwives.
  • Barbers.
  • Vegetable and fruit vendors.
  • News paper vendors.
  • Rickshaw pulleys.
  • Auto drivers.
  • Sericulture workers carpenters. 
  • Tannery workers.
  • Common services centres.
  • House Maids.
  • Street vendors.
  • MNGRGA workers.
  • ASHA workers.
  • MigraMigrant workers.
  • Small and marginal farmers.
  • Agricultural laborers.
  • Share croppers.
  • FisheFisherman.
  • Those engaged in animal husbanding.
  • Verdi Rolling. 
  • Labelling and packing.
  • Building and construction workers.
  • Leather workers.
  • Weavers.
  • Carpenter. 
Note: आप कितने रुपए यानी 1000, 2000, 3000, 4000 का पेंशन लेना चाहते हैं और इसके बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं यह आपको कितना कॉन्ट्रिब्यूशन करना पड़ेगा।

अटल पेंशन योजना खाता कैसे खोलें?

आप अपनी निकटतम बैंक की शाखा में जा सकते हैं और योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप अटल पेंशन योजना फॉर्म यहां देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। आप सभी सरकारी बैंक (जैसे की SBI, PNB इत्यादि) में जा कर यह खाता खोल सकते हैं|

अगर आप अटल पेंशन योजना online खोलना चाहते हैं,  तो आप ईएनपीएस पोर्टल के जरिए अटल पेंशन खाता ऑनलाइन खोल सकते हैं

अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण 

  • यदि आप अटल पेंशन योजना शुरू करना चाहते हैं तो आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
  • वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके पास अटल पेंशन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म लिंक दिखाई देगा
  • LINK पर क्लिक करें|
  • अब अटल पेंशन योजना एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें|
  •  इस एप्लीकेशन फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी गई है उसको ध्यानपूर्वक भरें|
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें|

अटल पेंशन योजना में खाता खोलने  की ऑफलाइन प्रक्रिया

  • आवेदक को अपने बैंक या डाकघर में संपर्क करना होगा या फिर नया खाता खोलना होगा |
  • आवेदक अपने डाकघर या बैंक कर्मचारी की मदद से अटल पेंशन योजना का पंजीकरण फार्म भर सकता है |
  • अटल पेंशन योजना की किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधार/मोबाइल नंबर पंजीकरण करना होगा |
  •  प्रीमियम जमा करने के लिए बैंक या डाकघर में कभी भी प्रीमियम से अधि राशी जमा होनी चाहिए |

Atal penstion yojana apply online :

APY (Atal pension yojana) ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :

प्रधानमंत्री Atal Pension Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी। अब nsdl के पोर्टल पर उपलब्ध हो गयी है।, पहले यह सुविधा Sbi Yono/net banking इस्तेमाल करने वालों के लिए ही उपलब्ध थी। मगर अब यदि आप एक स्मार्ट फोन/लैपटॉप यूजर हैं तो आप दिए जा रहे बिन्दुओं को Step By Step फॉलो करके घर बैठे ही। अटल पेंशन योजना Atal pension yojana के तहत। अपना रजिस्ट्रेशन / आवेदन निम्न प्रकार से कर सकते हैं। अथवा csc center / bank जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन बिन्दुओं को क्रमशः फॉलो करना होगा।

  • अटल पेंशन योजना (Atal pension yojana) के तहत ऑनलाइन। आवेदन करने के लिए सबसे पहले, आपको NSDL की Official Website https://npscra.nsdl.co.in पर जाना है। जहाँ पर आपको Open Your NPS Account / Contribute Online का। Option Show होगा ।
  • अब आपको Open Your NPS Account / Contribute Online के Option पर क्लिक करना है। अब आपके सामने National Pention System Trust का पेज खुल जाएगा। जहाँ पर आपको Atal Pension Yojana को Select करके क्लिक कर लेना है।
  • यहाँ पर आपको APY Registration के Option पर क्लिक करना है।और अपने बैंक का नाम, बैंक खाता संख्या, ई- मेल आई.डी, आधार कार्ड से। Registered मोबाइल नंबर Captcha Code इत्यादि। दर्ज करने के बाद Continue के Button पर Click कर देना है।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर देने के बाद में आपको सबमिट। (Submit) के बटन पर क्लिक (Click) कर देना है।फॉर्म Submit हो जाने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाती है। और आपको अपना Enrolment नंबर भी मिल जाता है।

कैसे प्रीमियम जमा करें?

  • प्रीमियम का भुगतान मासिक/तिमाही/छमाही अंतराल पर बचत बैंक खाता/डाकघर बचत खाते से ऑटो डेबिट सुविधा के माध्यम से जमा किया जाएगा |
  • मासिक/तिमाही/छमाही प्रीमियम मासिक पेंशन और प्रवेश के समय आवेदक की उम्र पर निर्भर करता है |
  • अटल पेंशन योजना के तहत प्रीमियम महीने के किसी भी दिन बैंक या डाकघर के खाते से जमा कर सकते हैं|
  • मासिक प्रीमियम की दशा में पहले महीने की किसी भी दिन या तिमाही प्रीमियम की दशा में तीसरे महीने के पहले महीने के किसी भी दिन या छमाही प्रीमियम की दशा में छठे महीने के पहले महीने के किसी भी दिन जमा कर सकते हैं |

महत्वपूर्ण फॉर्म्स

APY Subscriber Registration FormClick Here
APY Subscriber Registration Form – Swavalamban Yojana SubscribersClick Here
Subscriber details Modification and Change of APY-SP FormClick Here
Form to upgrade / downgrade pension amount under APYClick Here
APY Death & Spouse Continuation FormClick Here
Voluntary Exit APY Withdrawal FormClick Here
APY Application for Banks to be registered under Atal Pension YojanaClick Here
APY – Service Provider Registration FormClick Here
Subscriber Grievance Registration(G1) Form for APY SubscriberClick Here
APY Common GrievanceClick Here

Quick Links


Atal pension yojana (APY) FAQs :

प्रश्न 1. अटल पेंशन योजना (Apy) के तहत आवेदन कौन कर सकता है ?

उत्तर . इसके के तहत असंगठित क्षेत्र के। सभी व्यक्ति आवेदन कर सकते है। जो कि, आयकर के अंतर्गत ना आते हों! आवेदन कर्ता की उम्र 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

प्रश्न 2. Atal pension yojana से जुड़ने का क्या लाभ है ?

उत्तर .पेंशन  के अंतर्गत 20 वर्ष की अवधि पूरी हो जाने पर। स्कीम के अनुसार एक निर्धारित पेंशन राशि खाता धारक के खाते। में आना शुरू हो जाती है।

प्रश्न 3. इस योजना Atal pension yojana के अंतर्गत अधिकतम पेंशन कितनी मिलती है ?

उत्तर. इसके  अंतर्गत एक व्यक्ति को अधिकतम 5000/- पेंशन का प्रावधान है। यदि पति पत्नी दोनों ही योजना धारक है। तो ऐसी स्थिति में यह लाभ दुगना (10000) हो जाता है।

प्रश्न 4. इसमें Account खोलने की क्या प्रक्रिया (process) है ?

उत्तर. अगर आवेदनकर्ता के पास पहले से कोई बैंक खाता नहीं है। तो ऐसी दशा में अटल पेंशन योजना के अंतर्गत व्यक्ति बैंक। अथवा डाकघर जाकर अपना (APY) बचत बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न 5.  बिना बचत खाते के APY (Atal pension yojana) अकाउंट खोला जा सकता है ?

उत्तर.  Account खोलने के लिए बैंक। अथवा डाकघर में बचत खाता होना जरुरी है इसके बिना APY Account नहीं खोला जा सकता है ।

प्रश्न 1. अटल पेंशन योजना के अंतर्गत एक व्यक्ति कितने APY Account खोल सकता है ?

उत्तर. हाँ अटल पेंशन योजना के अंतर्गत एक व्यक्ति एक ही APY अकाउंट खोल सकता है।

प्रश्न 2. परिवार के कितने सदस्य Atal pension yojana के अंतर्गत जुड़ सकते हैं ?

उत्तर. असंगठित क्षेत्र में कार्यरत एवं 18 से 40 वर्ष की उम्र के व्यक्ति पति पत्नी बच्चे। इस योजना के अंतर्गत जुड़ सकते है। सरकार की तरफ से इसके लिए कोई सीमा तय नहीं की गयी है।

प्रश्न 3. 40 वर्ष की आयु पूरी कर चुका व्यक्ति APY योजना के अंतर्गत जुड़ सकता है ?

उत्तर. नहीं इस योजना का लाभ सिर्फ 40 वर्ष तक के व्यक्ति ही उठा सकते हैं।

प्रश्न 4.  18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति इस योजना से जुड़ सकते हैं ?

उत्तर. नहीं इस योजना के तहत Minors (नाबालिक) व्यक्ति। नहीं जुड़ सकते हैं।

प्रश्न 5. Nominee का नाम दर्ज करना इस योजना के अंतर्गत अनिवार्य है ?

उत्तर. हाँ APY के अंतर्गत Nominee (नामित) का विवरण देना अनिवार्य है।

प्रश्न 6. NRI (अनिवासी भारतीय) APY के तहत खाता खुलवा सकता है ?

उत्तर. हाँ इस योजना के तहत NRI (अनिवासी भारतीय) भी अपना APY अकाउंट खुलवा सकता है और पेंशन स्कीम से लाभान्वित हो सकता है।

प्रश्न 1. अटल पेंशन योजना के अंतर्गत विभिन्न फॉर्म Online उपलब्ध हैं ?

उत्तर. हाँ APY के अंतर्गत विभिन्न फॉर्म (प्रपत्रों) को। ऑनलाइन Download करके प्राप्त किया जा सकता है।

प्रश्न 2. इसके अंतर्गत कम या अधिक पेंशन प्राप्त करने के लिए मासिक अंशदान को बढ़ाने या घटाने का कोई विकल्प होगा?

उत्तर. हाँ Atal pention yojana के अंतर्गत बैंक द्वारा मासिक अंश दान को घटाने। और बढाने के लिए। एक वित्तीय वर्ष में एक बार इस सुविधा को प्रदान किया जाता है।

प्रश्न 3.  योजना APY, धारक अपने द्वारा दिए गए अंशदान का Status कैसे देख सकता है ? 

उत्तर. यह  योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा अटल पेंशन योजना धारकों। को SMS अलर्ट के माध्यम से सूचित किया जाता है। NSDL द्वारा Launch APY मोबाइल Application से भी अंशदान। की स्थिति का पता किया जा सकता है।

प्रश्न 4. ग्राहक को लेन-देन का कोई विवरण (Statement) दिया जाता है ?

उत्तर. अटल पेंशन योजना के अंतर्गत ग्राहकों। को वर्ष में एक बार Physical Statement उनके द्वारा दिए गए स्थायी पते पर Send किया जाता है।  

प्रश्न 5. क्या APY योजना के अंतर्गत Income TAX का लाभ लिया जा सकता है ?

उत्तर. हाँ नेशनल पेंशन स्कीम की तरह ही ।इस योजना में भी आयकर। अधिनियम के सेक्शन 80 CCD (1B) के तहत आयकर में छूट का लाभ लिया जा सकता है।

प्रश्न 6. 60 वर्ष के पूर्व इस योजना के अंतर्गत योजना धारक निष्काषित हो जाता है तो उसे क्या लाभ मिलेगा ?

उत्तर.  पेंशन योजना के अंतर्गत अगर योजना धारक समय ।से पूर्व योजना से निकलना चाहता है। तो ऐसी स्थिति में वह अपने द्वारा किये गए। अंशदान को प्राप्त कर सकता है।

प्रश्न 1 . इसके तहत पेंशन निकासी की क्या प्रक्रिया है ?

उत्तर. योजना अवधि पूरी हो जाने पर। ग्राहक को अपने बैंक/पोस्ट ऑफिस से पेंशन निकासी के। सम्बन्ध में निकासी फॉर्म SUBMIT करना पड़ता है। जिसके बाद उसके प्लान के आधार पर पेंशन मिलना शुरू हो जाती है।

प्रश्न 2. अवधी पूरी हो जाने से पूर्व योजना धारक की मृत्यु हो जाने पर क्या होगा ?

उत्तर. APY योजना के अंतर्गत अगर योजना। धारक की मृत्यु हो जाती है। तो ऐसी स्थिति में Spouse (पति-पत्नी) को दो विकल्प मिलते है। पहला कि वह योजना से जुड़ सकते हैं। और दूसरा की वह अंशदान को वापस ले सकते है।

प्रश्न 3. योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु पूरी करके बाहर निकलने पर क्या लाभ है ?

उत्तर. 60 वर्ष की आयु पूरी करके योजना। से बाहर निकलने पर योजना धारक को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होते है।

  • Guaranteed minimum/Maximum pension amount According to the plan.
  • Minimum/Maximum pension amount According plan to the spouse.
  • Return of the pension wealth to the nominee of the subscriber.

प्रश्न 4. National Pension scheme से APY scheme में स्थान्तरित होने का क्या Process है ?

उत्तर. NPY योजना धारक जो। कि Atal Pension Yojana में स्थानान्तरण करना चाहते हैं। enrollment फॉर्म भरकर APY योजना में स्थानान्तरण कर सकते हैं ।

प्रश्न 5. अटल पेंशन योजना में स्थानान्तरण के बाद NPS के तहत पहले से जमा राशि का क्या होगा ?

उत्तर. APY में स्थानान्तरण के बाद NPS की जमा राशि को अतिरिक्त जमा राशि के तौर पर रखा जाएगा । जिसका लाभ धारक को बढ़ी हुई पेंशन के रूप में मिलेगा। धारक चाहे तो वह इस राशि को। एक मुश्त भी निकाल सकेगा।

Post a Comment

0 Comments