Header Ads Widget

E-shram card correction | ई-श्रम कार्ड में सुधार कैसे करें

Correction in e-shram card online , eshram card correction , khud se eshram card me sudhar kaise kare, ई-श्रम कार्ड में सुधार कैसे करें

E-shram card correction | ई-श्रम कार्ड में सुधार कैसे करें

ई श्रम कार्ड में आप नाम, पता, जन्म तिथि सभी का सुधार ऑनलाइन कर सकते हैं ! यदि आपने ई श्रम कार्ड बनाते समय किसी भी प्रकार की गलती की थी ! तो आप इसे ऑनलाइन खुद से सुधार कर सकते हैं ! आज मैं आपको यह बताने वाला हूं ,कि आप e shram card correction कैसे कर सकते हैं ! जब आपने eshram card online apply किया था , तो हो सकता है ! आपके श्रम कार्ड में आपका नाम गलत हो गया हो या पता गलत हो गया हो या जन्मतिथि गलत हो गई हो ! और आप उन्हें अब सुधारना चाहते हैं , तो आप इन सभी को ऑनलाइन ही घर से सुधार कर सकते हैं ! आज मैं पूरा प्रोसेस आपको बताऊंगा ! कि कैसे अपने मोबाइल फोन से ही आप Correction in e-shram card online करा सकते है। 

E-shram card correction [ ई-श्रम कार्ड में सुधार कैसे करें महत्वपूर्ण दस्तावेज ]

1. आधार कार्ड
2. आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर 
3. बैंक खाता नंबर आदि

E-shram card correction [ ई-श्रम कार्ड में सुधार कैसे करें ]

यदि आपने अपना e shram card बना लिया है ,और उसमें किसी भी प्रकार की गलती हो गई है ! तो आप ही e shram card correction कैसे कर सकते हैं ! यह मैं आपको यहां पर बताने वाला हूं ! Correction in e Shram card Online करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे !

  • सबसे पहले आपको eshram.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • अब आपको Already Register Update के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
  • आपको Eshram card self register portal पर भी redirect कर दिया जाएगा !
  • वही मोबाइल नंबर यहां डालना है , जो आपने रजिस्ट्रेशन करते समय दिया था !
  • अब आपको कैप्चा डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है !
  • आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे डालकर सबमिट करना है !
  • अब आपके सामने आपका eshram card update portal खुल जाएगा !
  • जिसमें आप किसी भी प्रकार का सुधार कर सकते हैं !
  • सुधार करने के बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना होगा !
  • फाइनल सबमिट करते ही आपकी श्रम कार्ड में नाम ,पता ,जन्मतिथि जो भी आपने बदला है वह सुधर जाएगा !

E-shram card csc correction [ ई-श्रम कार्ड सीएससी सेंटर से कैसे सुधरेगा। ]

यदि आप मोबाइल फोन या लैपटॉप चलाना नहीं जानते हैं , और आपने ही श्रम कार्ड आवेदन कर आया था ! श्रम कार्ड आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की गलती हो गई थी ! तो आप इसे अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर सुधार करा सकते हैं ! eshram card में आप किसी भी प्रकार की गलती को सुधार करवा सकते हैं ! यदि आपने श्रम कार्ड बनवाते समय नाम, पता, जन्मतिथि आदि गलत कर दी थी ! तो आप सीएसई सेंटर पर जाकर इसे सुधार करा सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड और हेल्थ आईडी कार्ड अगर आप मोबाइल फोन से बनाना चाहते हैं तो इस वीडियो को देखें


हमने इस आर्टिकल में सीखा की श्रम कार्ड किया है ई-श्रम कार्ड में कैसे सुधार करें क्या-क्या एलिजिबिलिटी है और क्या योग्यता है और कौन-कौन से लोग इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

FAQS

Q1. ई-श्रम कार्ड में सुधार कैसे करें?

Ans- सबसे पहले आपको ई-श्रम कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना उसके बाद ऑलरेडी रजिस्टर्ड मेंबर पर क्लिक करके मानी गई सही जानकारी आपका जो गलत है आप उसे सुधार सकते हैं।


Q2. श्रम कार्ड का ऑफिशियल वेबसाइट का नाम क्या है?

Ans- www.eshram.gov.in

Post a Comment

0 Comments