Header Ads Widget

ब्रिटेन में ऋषि सुनक का राज जानें भारत के लिए किया बोले ?

ऋषि सुनक, Uk news, National news, Briten new pm Rishi Sunak, uk pm Rishi Sunak, 

ब्रिटेन में ऋषि सुनक का राज जानें भारत के लिए किया बोले ?

ऋषि सुनक:- 

भारतीय मूल के ऋषि सुनक बन कर इतिहास राज राज दिया ठीक दिवाली के दिन डैनी माउंटेन के दौड़ से हटने की घोषणा के बाद सुनना को कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुन लिया गया पूर्व वित्त मंत्री सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के के 357 में से आधे अधिक सांसदों का समर्थन मिला जबकि उन्हें जीत के लिए कम से कम 100 सांसदों के समर्थन थी।

सूत्रों की मानें तो ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं।

मालूम हो कि 45 दिनों तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद एक बार फिर चुनाव कराए गए थे, जिसमें शुरू से ही ऋषि सुनक को मजबूत दावेदार माना जा रहा था।

सोमवार को पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन भी प्रधानमंत्री बनने की दौड़ से खुद ही बाहर हो गए, जिसके बाद यह तय हो गया था कि अब चुनाव ऋषि सुनक के ही पाले में चला गया है. ब्रिटेन की राजनीति के लिए भी यह बड़ा दिन है, क्योंकि पिछले तीन महीने में ही ऋषि सुनक ऐसे तीसरे शख्स हैं, जो देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

सबसे पहले बोरिस जॉनसन ने अपना इस्तीफा दिया था, जिसके बाद लिज ट्रस ऋषि सुनक को चुनाव हराकर कुर्सी पर बैठ गई थीं. हालांकि, उन्हें भी ज्यादा दिन सत्ता नसीब नहीं हुई और 45 दिनों में ही इस्तीफा देना पड़ गया. उसके बाद से ही एक बार फिर ऋषि सुनक रेस में शामिल हुए और इस बार उन्हें जीत भी मिल गई.भारत के लिए ऋषि सुनक का जीतना किसी दिवाली गिफ्ट से कम नहीं है।

ऋषि सुनक का ब्रिटन सरकार में कार्यकाल 

👉 2015 में ऋषि सुनक रिचमंड, यार्कसायर का सांसद चुना गया है।
👉 2018 में तत्कालीन प्रधान मंत्री तेरेजा ने सुनक मंत्री बनाया गया था।
👉 2019 मे सुनक ने प्रधान मंत्री पद के लिए बोरिस जॉनसन को समर्थन क्या।
👉 2020 में बोरिस जॉनसन ने ऋषि सुनक को चांसलर  के रूप में पदोनित किया।
👉 2021 मे पार्टीगेट प्रकरण के कारण जॉनसन के प्रधान मंत्री पद पर बने रहने के लिए समस्या पेश आने के बाद उनके उत्तराधिकारी के तौर पर पसंदिता नेता के तौर पर सुनक का नाम सामने आया था।
👉 2022 में ऋषि सुनक ने चांसलर पद से इस्तीफा दे दिया और प्रधान मंत्री पद के लिए दावेदारी पेश कर दिया।
👉 24 oct 2022 को दिवाली के दिन पेनी मॉर्टन को दौर से हटने के बाद कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध चुन लिया गया है। जो कि अब ब्रिटेन के नए प्रधान मंत्री हो गए।

धर्मनिस्ठ हिंदू है ऋषि सुनक के माता पिता 

भारतीए मूल के Dr यासगीर और pharmacist मां उषा के यहां हुए थे इनका जन्म इंग्लैंड के साउथैम्प्टन नामक शहर में हुआ था। इनके माता-पिता भारतीय मूल के थे, जो पूर्व अफ्रीका में रहते थे। 90 के दशक में इनके माता-पिता ने पूर्व अफ्रीका से इंग्लैंड में आए थे। ऋषि ने अपनी पढ़ाई विनचेस्टर कॉलेज में की थी। इन्होंने दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई लिंकन कॉलेज, ऑक्सफोर्ड में पूरी की। इसके बाद फूलब्राइट प्रोग्राम के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त कर स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से इन्होंने एमबीए की डिग्री प्राप्त की। स्टैनफोर्ड में पढ़ाई करने के दौरान इनकी मुलाक़ात इंफोसिस के फाउंडर और व्यापारी एन आर नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई थी।

Post a Comment

0 Comments