Header Ads Widget

Panjab National Bank Online Account Opening | PNB bank account kaise khole

 नमस्कार दोस्तों आप PNB Bank account kaise khole खुलवाना चाहते हो और आप सोच रहे हो कि हमें बैंक नहीं जाना पड़े Panjab National Bank Online Account Opening की प्रक्रिया शुरू कर दिया है आप बिना बैंक विजिट किए हुए घर बैठे कंप्यूटर या मोबाइल फोन से वीडियो ऑनलाइन केवाईसी करके पीएनबी बैंक अकाउंट खोल सकते हैं।

PNB bank account kaise khole काफी आसान हो चुका है अकाउंट खोलने के लिए आपको बैंक जाना नहीं पड़ेगा और काफी आसान तरीका है पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलना और क्या-क्या चीज की जरूरत पड़ेगी सारी चीजें आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा और शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते रहिए।

Panjab National Bank Online Account Opening | PNB bank account kaise khole

Panjab National Bank

पंजाब नेशनल बैंक भारत का एक प्रमुख और पुराना बैंक है या एक अनुसूचित बैंक है पंजाब नेशनल बैंक को 19 मई 1894 को भारतीय कंपनी अधिनियम के तहत अनारकली बाजार लाहौर में इसके कार्यालय के साथ पंजीकृत किया गया था पंजाब नेशनल बैंक का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी वाणिज्यक बैंक है और भारत के 974 शहरों में इसकी लगभग 4100 शाखाएं हैं। इसके लगभग 19 लाख ग्राहक है बैंक का अलमानेक लंदन के अनुसार यह बैंक दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में 249 स्थान पर है वित्तीय वर्ष 2009 में बैंक की कुल आस्तिया 70 अरब अमेरिकी डॉलर थी पंजाब नेशनल बैंक का ब्रिटेन में एक बैंकिंग सहायक उपक्रम है, साथ ही हांगकांग और काबुल में शाखाएं हैं और अलमाटी, शंघाई और दुबई में प्रतिनिधी कार्यालय हैं।

पंजाब नेशनल बैंक
प्रकारसार्वजनिक
उद्योगबैंकिंग बीमा पूंजी बाजार और संबंध उद्योग
स्थापनाLahore 1894
मुख्यालयनई दिल्ली भारत
प्रमुख व्यक्तिकेसी चक्रवर्ती
उत्पादऋण ,credit कार्ड बचत, निवेश के साधन , बीमा आदि
राजस्व2.32 अरब अमेरिकी डॉलर ( 2005 )
वेबसाइटwww.pnbindia.com

आप सोच रहे हो कि पंजाब नेशनल बैंक में मेरा एक खाता होना चाहिए PNB Bank account kaise khole तो इस बैंक ने अपना एक ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग का फोटो लॉन्च किया है जहां से आप घर बैठे हैं मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन वीडियो केवाईसी से खाता खोल सकते हैं इसके साथ आपको एटीएम चेक बुक और नेट नहीं कभी सुविधा दिया जाता है।

PNB Bank Services

  • Online services
  • Online payment
  • Net banking
  • Mobile banking apps
  • Debit card
  • Credit card
  • Check
  • NFET
  • RTGS
  • Instantly loan approx 5 Lakh
  • Insurance

PNB Account Opening Documents

  • Aadhar link mobile number
  • E-mail ID
  • Pan card
  • Income certificate
  • Address proof

How to open PNB account online with video KYC

पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको पीएनबी का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको राइट साइड में अब एक ऑप्शन दिखाई देगा ऑनलाइन सर्विस उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग उस पर क्लिक करें।
  • फिर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा सेविंग अकाउंट ओपन उस पर क्लिक करें।
  • एक पापा अपने टर्म एंड कंडीशन आएगा उसे ठीक कर proceed पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालना है और ठीक करना है और proceed पर क्लिक कर देना हैं।
  • फिर आपके मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड जाएगा उसे डाल प्रेसिडेंट वाईफाई पर क्लिक कर देना है।
  • आप के आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक था उससे आपके सही डाटा डिटेक्ट कर लेगा।
  • अब यहां पर आपसे परसनल जानकारी पूछा जाएगा आपको उसमें भर देना है।
  • आप का सालाना इनकम कितना है और महीने में कितना का टर्नओवर है।
  • फिर आपको बोला जाएगा एक नॉमिनी को ऐड करने के लिए आप अपने माता पिता को बना सकते हैं।
  • और आपसे एक डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा उसने आप आधार कार्ड या पैन कार्ड को अपलोड कर देना।
  • यह सभी जानकारियां देने के बाद सबमिट कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया ऑप्शन आ जाता है अकाउंट ब्रांच यूज करने के लिए इसके लिए आप अपने स्टेट को डालें डिस्टिक और आप एसपी ब्रांच में कम्युनिकेशन के लिए करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
  • नीचे आदर्श अब इस पर क्लिक करने पर बैंक के सारे सर्विस आपके सामने आ जाती है जो जो सर्विस आप लना चाहते हैं उसको इनेबल कर दें procced पर क्लिक कर दें।
Panjab National Bank Online Account Opening | PNB bank account kaise khole
  • अब नीचे टॉरमेंट कंडीशन आ जाएगा उसे एक एक करके टिक पर क्लिक करें।

Notes:-

  • हम नीचे डिक्लेरेशन का ऑप्शन आ जाता है अगर आप ऑनलाइन केवाईसी करके ओपन करना चाहते हैं अकाउंट तो उसे सिलेक्ट करें या आप ब्रांच विजिट करके अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं तो उसको भी आप सेलेक्ट कर सकते हैं और फिर नीचे प्रोसीड पर क्लिक कर देना है।
  • Online video KYC 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक के बीच में कभी भी आप कॉल करके क्यों ऐसे ही किया जाता है और आपसे आधार कार्ड पैन कार्ड का फोटो आपके ऑनलाइन माध्यम से ही अपलोड किया जाता है कि आपके बैंक अकाउंट को एसएमएस के द्वारा भेज दिया जाता है एटीएम और चेक बुक आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में आ जाती है जाकर आप वहां से ले सकते हैं और बैंक का पासबुक लेना चाहते हैं इसके लिए आपको ब्रांच में जाकर लेना होगा।

निष्कर्ष

दोस्त आपने आज इस आर्टिकल में जाना कि बैंक अकाउंट ओपन कैसे करें पीएनबी बैंक में क्या-क्या सर्विस मिलती है और वीडियो कॉलिंग घर बैठे आप अकाउंट ओपन कर सकते हैं किसी प्रकार से आपको बैंक विजिट करने की जरूरत नहीं है पूरे प्रॉपरिया ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के थ्रू आपके अकाउंट को ओपन किया जाता है।

FAQs:- Panjab National Bank Online Account Opening | PNB bank account kaise khole

Q1. PNB Bank account open kaise kare?

Ans- आप घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक का खाता खोल सकते हैं

Q2. PNB bank account opening services.

Ans- 👌
  • Online payment
  • Net banking
  • Mobile banking apps
  • Debit card
  • Credit card
  • Check
  • NFET
  • RTGS

Q3. PNB bank account open karne me kitna paisa lagta hai 

Ans- 0rs आप अपने साथ अपने खाता में पैसा जमा कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments